Krishna Janmashtami 2024 पर इन गलतियों से बचें वरना बाल गोपाल हो जाएंगे नाराज़

Krishna Janmashtami 2024 पर इन गलतियों से बचें वरना बाल गोपाल हो जाएंगे नाराज़
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि भगवान कृष्ण की साधना आराधना को समर्पित दिन होता है इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और व्रत का विधान होता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से प्रभु की कृपा बरसती है पंचांग के अनुसार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त दिन सोमवार यानी आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी शुभ दिन पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस साल की जन्माष्टमी कई मायनों में बेहद खास होने जा रही है इसके पीछे का सबसे मुख्य कारण इसका शुभ समय है। इस साल जन्माष्टमी पर वही योग बन रहा है जो द्वापर युग में भगवान कृष्ण के जन्म के समय बने थे। इस साल जन्माष्टमी पूजा करके भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूर्ति का आशीर्वाद पा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें आज भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना बाल गोपाल क्रोधित हो सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

जन्माष्टमी पर इन गलतियों से बचें—
जन्माष्टमी के दिन सुबह तुलसी की पूजा करना शुभ माना जाता है ऐसे में आप भूलकर भी शाम के समय तुलसी के पौधे को न छुएं। क्योंकि तुलसी में माता लक्ष्मी वास करती है और शाम के समय इसे छूने से माता नाराज़ हो सकती है। इसके अलावा तुलसी या किसी भी देवी देवता की पूजा करते वक्त महिलाओं को कभी भी अपने बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा तुलसी पूजा के दौरान तो अपने बालों को जरूर बांध लें वरना दोष लगता है।

अगर आप जन्माष्टमी पूजा में तुलसी पत्र भगवान को अर्पित करना चाहते हैं तो इसे तोड़ने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे को प्रणाम करें इसके बाद पत्तों को धीरे से तोड़ लें। ऐसा करना अच्छा माना जाता है तुलसी की पूजा या तुलसी को जल चढ़ाने के बाद प्रदक्षिणा करना न भूलें। तुलसी पूजा के बाद कम से कम तीन बार परिक्रमा जरूर लगाएं। तुसली जी को वस्त्र अर्पित करने के लिए जन्माष्टमी का दिन शुभ है ऐसे में आप आज तुलसी को वस्त्र जरूर अर्पित करें।