Aja Ekadashi 2024 के दिन गलती से भी न करें ये काम, भगवान विष्णु हो सकते हैं क्रोधित
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कोई कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी का व्रत बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ता है पंचांग के अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित दिन है इस दिन श्री हरि की पूजा आराधना और व्रत का विधान होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से श्री हरि की कृपा बरसती है और जातक के सभी पापों का नाश हो जाता है। साथ ही सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस साल अजा एकादशी का व्रत 29 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें गलती से भी नहीं करने चाहिए वरना भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
एकादशी के दिन न करें ये काम—
एकादशी की तिथि को बेहद ही खास माना गया है ऐसे में इस दिन वाद विवाद या झगड़ा आदि नहीं करना चाहिए ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ जाती है। इस दिन चावल का सेवन करने से भी बचना चाहिए इसे वर्जित माना गया है।
अजा एकादशी के दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए बल्कि उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर करें। इसके अलावा एकादशी तिथि पर बड़ों बुजुर्गों का अपमान न करें। इस दिन क्रोध करने से भी बचना चाहिए। साथ ही भूलकर भी काले या सफेद रंग के वस्त्रों को धारण न करें।