सावन के अंतिम सोमवार पर करें ये सरल उपाय, महादेव की बरसेगी कृपा ​​​​​​​

सावन के अंतिम सोमवार पर करें ये सरल उपाय, महादेव की बरसेगी कृपा
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पंचांग के अनुसार इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और अब इसका समापन 19 अगस्त को होने वाला है इसी दिन सावन का आखिरी सोमवार है जो कि अपने आप में बेहद खास है इस दिन शिव साधना आराधना करना उत्तम माना गया है लेकिन इसी के साथ ही अगर सावन के अंतिम सोमवार के दिन कुछ आसान उपायों को किया जाए तो महादेव की असीम कृपा बरसती है और जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं तो आज हम आपको सावन सोमवार के उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

सावन सोमवार के उपाय—
आपको बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद साफ वस्त्रों को धारण कर भगवान शिव का ध्यान करें इसके बाद शिव मंदिर जाकर महादेव की विधि विधान से पूजा करें और महादेव का जलाभिषेक भी करें

मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु प्रसन्न होकर कृपा करते हैं। इसके अलावा सावन के आखिरी सोमवार पर भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है इस दिन शिवलिंग का जल से अभिषक करें इसके बाद चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल भी अर्पित करें।

इससे भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है। साथ ही शिव का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करने से भी लाभ की प्राप्ति होती हैं और जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं।