सावन पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, चमक उठेगा भाग्य
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं लेकिन इन सभी में एकादशी का व्रत सबसे अधिक खास माना गया है जो कि हर माह के दोनों पक्षों में पड़ता है अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन माह का दूसरा व आखिरी एकादशी व्रत पुत्रदा एकादशी है जो कि भगवान विष्णु की साधना को समर्पित है इस दिन भक्त प्रभु की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा पाठ व व्रत आदि करते हैं।
इस बार सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी रहेगा। लेकिन इसी के साथ ही अगर सावन पुत्रदा एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ चीजों का दान किया जाए तो जगत के पालनहार भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं साथ ही इस दिन दान करने से साधक का भाग्य चमकता है और उसे सफलता हासिल होती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि एकादशी पर आप किन चीजों का दान कर सकते हैं।
एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान—
सावन माह की पुत्रदा एकादशी के दिन साधक उपवास रखते हुए अगर गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न का दान करते हैं तो इसे शुभ माना जाएगा। इस दिन आप गरीबों और भूखों को भोजन भी कर सकते हैं ऐसा करने से पुण्य प्राप्त होता है इसके साथ ही एकादशी के दिन वस्त्रों का दान करना अच्छा माना जाता है श्री हरि की कृपा पाने के लिए आप पुत्रदा एकादशी के दिन चावल और वस्त्र का दान जरूर करें।
आप चाहे तो इस दिन पशु पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर सकते हैं इसके अलावा आप गौशाला में धन का दान भी कर सकते हैं ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलता है। इस दिन चावल, चीनी, नमक और दूध का दान करना भी अच्छा माना जाता है इसके अलावा जातक जूते चप्पलों का दान भी गरीबों को कर सकता है।