Aja ekadashi 2024 पर क्या करें क्या न करें? यहां जानें सारी जानकारी

Aja ekadashi 2024 पर क्या करें क्या न करें? यहां जानें सारी जानकारी
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन एकादशी व्रत को खास बताया गया है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होता है पंचांग के अनुसार अभी भाद्रपद माह चल रहा है और इस माह में पड़ने वाली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है

जो कि इस बार 29 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ हम आपको एकादशी से जुड़े जरूरी नियम बता रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि अजा एकादशी पर क्या करें क्या न करें तो आइए जानते हैं।

एकादशी तिथि पर क्या करें क्या न करें?
अजा एकादशी का व्रत रखने वाले जातक इस दिन अन्न और जल ग्रहण न करें वही जिन लोगों ने फलाहार व्रत किया है वे इस दिन फल और जल का सेवन कर सकते हैं। लेकिन शुद्ध रूप से व्रत रखने वाले इस दिन गलती से भी अन्न और जल का त्याग करें। इस दिन मन को शांत रखना चाहिए और नकारात्मक विचारों से भी दूर रहें। एकादशी पर भूलकर भी झूठ न बोले। मान्यता है कि इस दिन असत्य कहने से व्रत पूजा का कोई फल नहीं मिलता है एकादशी तिथि पर क्रोध और हिंसा करने से बचना चाहिए। साथ ही मन को शांत रखते हुए भगवान की भक्ति करें। 

एकादशी के मौके पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें मान्यता है कि इससे जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और नारायण की कृपा से सुख शांति व समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन व्रत कथा जरूरी सुननी या पढ़नी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलता है। एकादशी तिथि पर भजन कीर्तन करना भी अच्छा माना जाता है। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं इसके अलावा अजा एकादशी के दिन अगर गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, भोजन, धन आदि का दान किया जाए तो लाभ मिलता है।