Gemology सालों की गरीबी को भी दूर करता है यह चमत्कारी रत्न, मिलता है भाग्य का साथ

Gemology सालों की गरीबी को भी दूर करता है यह चमत्कारी रत्न, मिलता है भाग्य का साथ
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता है ये रत्न व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। रत्नज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न व्यक्ति के भाग्य को बदलने की ताकत रखते हैं

मान्यता है कि इन चमत्कारी रत्नों को अगर योग्य ज्योतिषीय की सलाह से धारण किया जाए तो कई सारे लाभ मिलते हैं साथ ही साथ आर्थिक पक्ष भी मजबूत हो जाता है। तो आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारी रत्न के बारे में बता रहे हैं जो व्यक्ति की गरीबी और दरिद्रता को दूर करने में मददगार साबित होते हैं तो आइए जानते हैं कि वह कौन सा रत्न है। 

पुखराज रत्न—
रत्नशास्त्र के अनुसार हर रत्न का एक स्वामी ग्रह होता है। ऐसे में पुखराज रत्न का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। पुखराज को बृहस्पति रत्न माना जाता है। जो कि देखने में पीले और चमकीले रंग का होता है। मान्यता है कि पुखराज को अगर किसी योग्य ज्योतिषीय की सलाह लेकर धारण किया जाए तो रातों रात व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है और धन दौलत में बढ़ोत्तरी होने लगती है।

रत्नज्योतिष के अनुसार पुखराज रत्न कुंडली के बृहस्पति ग्रह को मजबूत कर शुभता प्रदान करता है। जिससे व्यक्ति की सोई किस्मत जागने में मदद मिलती है साथ ही साथ धन लाभ और तरक्की के योग बनते हैं। लेकिन किसी भी रत्न को बिना ज्योतिषीय सलाह के भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए वरना इनके शुभ प्रभाव के स्थान पर व्यक्ति को अशुभ प्रभाव झेलना पड़ सकता है ऐसे में अगर आप पुखराज धारण करना चाहते हैं तो योग्य ज्योतिषीय की सलाह जरूर लें।