Happy Raksha Bandhan 2024 भूलकर भी भाई को न बांधें ऐसी राखी, रुक जाएगी तरक्की, हो सकते हैं कंगाल!

Happy Raksha Bandhan 2024 भूलकर भी भाई को न बांधें ऐसी राखी, रुक जाएगी तरक्की, हो सकते हैं कंगाल!
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना गया है जो कि सावन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है तो वही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है और उसे कुछ न कुछ उपहार भेंट करता है।

पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है जो कि इस साल 19 अगस्त दिन सोमवार यानी आज देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते वक्त बहनों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए वरना भाई की तरक्की पर विराम लग सकता है और वह कंगाल भी हो सकता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई को किस तरह की राखी नहीं बांधनी चाहिए।

रक्षाबंधन पर भाई को न बांधें ऐसी राखी—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार बहनें भूलकर भी भाई को खंडित राखी न बांधें। खंडित राखी को अशुभता का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि ऐसी राखी बांधने से भाई के बुरे दिन शुरु हो जाते हैं और तरक्की पर भी विराम लग जाता है। ऐसे में इस तरह की राखी बांधने से बचना चाहिए।

रक्षाबंधन के मौके पर बाजरों में कई तरह की राखियां मिलती है लेकिन बहनों को हमेशा ही रेशम या फिर सूत से बनी राखियां ही खरीदनी चाहिए और अपने भाई की कलाई पर बांधनी चाहिए। इसे बेहद शुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि रेशम से बनी राखियां बांधने से भाई के यश में दिन दुनी रात चौगुनी  वृद्धि होती है। इसके अलावा भाई को भूलकर भी गहरे रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसे अशुभ माना गया है। इससे भाई की खुशियां छिन सकती हैं। इसके अलावा काले रंग की राखी बांधना अशुभ माना जाता है इससे बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।