Happy Raksha Bandhan 2024 राखी पर इस उपाय को करने से मिल सकता है ढ़ेर सारा पैसा, मां लक्ष्मी करेंगी घर में वास

Happy Raksha Bandhan 2024 राखी पर इस उपाय को करने से मिल सकता है ढ़ेर सारा पैसा, मां लक्ष्मी करेंगी घर में वास
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन रक्षाबंधन के पर्व को खास माना गया है जो कि आज यानी 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जा रहा है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है

तो वही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हुए उसे कुछ न कुछ उपहार देता है। इस पर्व को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना गया है जो कि हर साल सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस दिन अगर कुछ उपायों को किया जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है साथ ही अचानक धन लाभ भी मिलता है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं। 

रक्षाबंधन के आसान उपाय—
रक्षाबंधन पर अपने प्यारे भाई को राखी बांधने से पहले माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करें साथ ही गणपति को पीले रंग का रक्षासूत्र बांधें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में अपने भाई को राखी बांधें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है साथ ही कष्ट व बाधाएं दूर हो जाती है।

अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप आज रक्षाबंधन के दिन गरीबों व जरूरतमंदों की मदद जरूर करें उन्हें कुछ न कुछ दान दें। अगर भाई बहन इस दिन गरीबों को अपनी क्षमता अनुसार अन्न, धन, वस्त्र व अन्य चीजों का दान करते हैं तो भाई बहन के रिश्ते में मजबूती और प्रेम बना रहता है साथ ही इन्हें आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा रक्षाबंधन पर आज भाई को राखी बांधते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि राखी में तीन गांठ लगाएं। साथ ही पूरे मन से एक दूसरे को आशीर्वाद दें। ऐसा करने से लाभ मिलता है।