यहां पत्थर की शिला में विराजमान हैं हनुमान जी, भक्तों को देते हैं दिव्य दर्शन

यहां पत्थर की शिला में विराजमान हैं हनुमान जी, भक्तों को देते हैं दिव्य दर्शन
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में हनुमान भक्तों की कमी नहीं है मान्यता है कि इनकी आराधना जीवन के सभी दुखों व परेशानियों को हर लेती है साथ ही प्रभु की कृपा भक्तों का कल्याण करती है ऐसे में आज हम आपको देश के एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

जहां हनुमान जी पत्थर की शिला में विराजमान है और अपने भक्तों दिव्य दर्शन प्रदान करते हैं मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों को हनुमान जी की अपार कृपा प्राप्त होती है साथ ही दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर से लोगों की बहुत मान्यताएं जुड़ी हुई हैं जो कि बुंदेलखंड के बांदा में बने बामेश्वर पर्वत की है। जहां बाम देव ऋषि का भी एक मंदिर विराजमान है। इस दिव्य स्थान पर पवनपुत्र की तस्वीर पहाड़ियों पर मौजूद पत्थर की शिला में देखने को मिलती है। इस पावन धाम को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि जब भगवान श्रीराम को वनवास मिला था तो तब उन्हें अधिक समय चित्रकूट में गुजारा पड़ा था।

उस दौरान वे बांदा में बाम देव ऋषि से मिलने भी गए थे। तभी हनुमान जी भी श्रीराम के पीछे पीछे पहुंच गए थे। तब उनकी परछाई उपर मौजूद एक पत्थर की शिला पर पड़ी। जिसके बाद उनकी तस्वीर उस पत्थर में एक छाप दे गई।

मान्यता है कि हनुमान जी यहां अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करने के लिए आते हैं और सुख समृद्धि का वरदान देते हैं। माना जाता है कि अगर कोई मनुष्य किसी बड़े संकट से जूझ रहा है तो ऐसे में वह हनुमान जी के इस पवित्र धाम में दर्शन कर अपनी परेशानी को दूर कर सकता है।