रक्षाबंधन पर ईष्टदेव को कैसे बांधे राखी? यहां जानें सही विधि और जरूरी नियम

रक्षाबंधन पर ईष्टदेव को कैसे बांधे राखी? यहां जानें सही विधि और जरूरी नियम
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं हैं लेकिन रक्षाबंधन के पर्व को बेहद ही खास माना गया है जो कि सावन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है यह पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है

तो वही भाई बहन की रक्षा का वचन लेता है इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन भाई को राखी बांधने से पहले बहन अपने ईष्टदेव को राखी बांधती है तो आज हम आपको ईष्टदेव को राखी बांधने की सही विधि बता रहे हैं। 

रक्षाबंधन पर ईष्टदेव को राखी बांधने की विधि—
अगर आप रक्षाबंधन के दिन ईष्टदेव को राखी बांधते हैं तो इसके लिए सुबह सबसे पहले स्नान करके साफ वस्त्रों को धारण करें। अब पूजा स्थल को साफ करें और दीपक जलाएं। इसके बाद एक थाली में रोली, चंदन, चावल, अक्षत, राखी, मिठाई और पुष्प रखें। ईष्टदेव की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें पुष्प् अर्पित करें अब राखी को चावल और अक्षत के साथ लेकर देव प्रतिमा की कलाई पर बांध दें। मिठाई का भोग लगाएं और प्रसाद ग्रहण करें। ईष्टदेवता की विधिवत पूजा जरूर करें। 

ईष्टदेव को राखी बांधने के नियम—
ईष्टदेव को राखी बांधते वक्त मन में श्रद्धा भाव रखें मन में किसी तरह के बुरे विचार को न आने दें और साथ ही पवित्रता भी बनाएं रखें। ईष्टदेव को राखी बांधने के बाद उनका आशीर्वाद जरूर लें।