Kajari Teej 2024 आज कजरी तीज के दिन करेंगे ये 8 काम तो वैवाहिक जीवन होगा खराब!

Kajari Teej 2024 आज कजरी तीज के दिन करेंगे ये 8 काम तो वैवाहिक जीवन होगा खराब!
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन कजरी तीज को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना का विधान होता है कजरी तीज को कज्जली तीज, सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है जो कि रक्षाबंधन के तीन दिन बाद मनाई जाती है इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखकर पूजा पाठ करती है

इसी के साथ ही कजरी तीज की तिथि संतान प्राप्ति के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस साल कजरी तीज का व्रत आज यानी 22 अगस्त दिन गुरुवार को रखा जा रहा है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना गया है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें भूलकर भी कजरी तीज के दिन नहीं करने चाहिए वरना इसका अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन पर देखने को मिलता है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

कजरी तीज पर न करें ये काम—
आपको बता दें कि कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी काले या फिर सफेद वस्त्र नहीं धारण करने चाहिए इसे अशुभ माना गया है मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता है। इसके अलावा आज के दिन तामसिक चीजों जैसे मांस, मछली और लहसुन प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए।

वरना भगवान क्रोधित हो सकते हैं व्रती महिलाएं तीज के दिन अन्न और जल ग्रहण न करें इससे व्रत टूट सकता है। इसके अलावा अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना होगा। वाद विवाद या गृहक्लेश न करें। तीज के दिन नाखून या बाल नहीं काटने चाहिए इसका बुरा प्रभाव शादीशुदा जीवन पर पड़ता है।