Kajari Teej 2024 कुंवारी लड़कियां इस मुहूर्त में करें तीज पूजा, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Kajari Teej 2024 कुंवारी लड़कियां इस मुहूर्त में करें तीज पूजा, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन कजरी तीज व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के द्वारा  रखा जाता है मान्यता है कि इस दिन उपवास रखकर पूजा पाठ करने से पति की आयु में वृद्धि होती है इसके साथ ही दांपत्य जीवन के क्लेश दूर हो जाते हैं।

कजरी तीज का दिन माता पार्वती को समर्पित होता है इस दिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर शिव पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती हैं इस साल कजरी तीज का त्योहार 22 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। कजरी तीज का व्रत शादीशुदा व कुंवारी कन्याओं के लिए खास माना जाता है इस दिन अगर शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की जाए तो दांपत्य जीवन में सुख शांति और प्रेम आता है इसके अलावा कुंवारी कन्याओं को मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कजरी तीज पूजा का मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

कजरी तीज पूजा का शुभ मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 21 अगस्त दिन बुधवार को शाम 5 बजकर 7 मिनट से आरंभ हो रहा है और इस तिथि का समापन 22 अगस्त दिन गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर हो जाएगा। वही तृतीया तिथि का सूर्योदय 22 अगस्त को होगा। ऐसे में कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त को किया जाएगा।

इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। वही दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 2 बजकर 4 मिनट तक है इसके अलावा अगला मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 4 मिनट से लेकर 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा पाठ करना लाभकारी होगा।