Krishna Janmashtami 2024 व्रत के दौरान क्या करें क्या नहीं, एक क्लिक में जानें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाएं जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन जन्माष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है इसी पावन दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और व्रत का विधान होता है।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 9 बजकर 13 मिनट से आरंभ हो रही है जो कि 27 अगस्त को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस दिन व्रती दिनभर उपवास रखते हुए रात्रि में कृष्ण जन्म के बाद व्रत का पारण कर सकते हैं मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सुख समृद्धि आती है साथ ही कष्टों का भी निवारण होता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि जन्माष्टमी के व्रत के दौरान व्रती को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है तो आइए जानते हैं।
जन्माष्टमी के दिन क्या करें क्या न करें—
अगर आप जन्माष्टमी पर पूर्ण उपवास रख रहे हैं तो भूलकर भी अन्न और जल ग्रहण न करें। इसके अलावा जन्माष्टमी पर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन और पानी का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशियां आती है इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन गाय को भोजन कराना भी पुण्य का काम माना जाता है ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।
इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन प्याज और लहसुन का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से भगवान नाराज़ हो सकते हैं। इस दिन मांसाहार का सेवन करने से बचना चाहिए वरना पाप लगता है। इसके अलावा व्रत के दौरान व्रती चाय व कॉफी का सेवन करने से बचें। इस दौरान तली भुनी चीजों से भी परहेज करना चाहिए।