Radha Ashtami 2024 कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी? जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त

Radha Ashtami 2024 कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी? जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है जो कि भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्मदिन होता है ठीक इसी के 15 दिन बाद यानी की भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन राधा अष्टमी मनाई जाती है जो कि राधा रानी का जन्म दिवस होता है मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा का फल बिना राधाअष्टमी की पूजा के नहीं मिलता है ऐसे में राधा अष्टमी को भक्त पूजा पाठ और व्रत आदि करते हैं साथ ही राधा कृष्ण की विधिवत आराधना करते हैं।

मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से भगवान कृष्ण और देवी राधा की असीम कृपा बरसती है जिससे वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहती है साथ ही दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस साल राधा अष्टमी का पावन पर्व 11 सितंबर को मनाया जाएगा। यह पर्व खास तौर पर मथुरा, वृंदावन, बरसाना में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा राधा अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

राधा अष्टमी की पूजा का शुभ समय—
पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर दिन मंगलवार को रात 11 बजकर 11 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी की 11 सितंबर दिन बुधवार को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

उदया तिथि के अनुसार इस साल राधा अष्टमी का त्योहार 11 सितंबर को मनाया जाएगा। वही राधा रानी की पूजा अर्चना की बात करें तो 11 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक का समय पूजा के लिए श्रेष्ठ रहेगा। इस मुहूर्त में देवी की पूजा करने से जातक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।