Shani Pradosh Vrat 2024 प्रदोष के दिन क्या करें क्या न करें? यहां जानें जरूरी बातें

Shani Pradosh Vrat 2024 प्रदोष के दिन क्या करें क्या न करें? यहां जानें जरूरी बातें
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत पड़ते हैं लेकिन प्रदोष व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में पड़ता है यह तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है इस दिन महादेव की पूजा अर्चना का विधान होता है मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना अगर विधि विधान से की जाए तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

पंचांग के अनुसार अभी भाद्रपद माह चल रहा है और इस माह की त्रयोदशी तिथि पर पड़ने वाला प्रदोष व्रत बेहद ही  खास है जो कि 31 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा। शनिवार के दिन प्रदोष पड़ने के कारण ही इसे शनि प्रदोष के नाम से जाना जा रहा है इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और शनिदेव की पूजा करना लाभकारी होगा। इसी के साथ ही हम आपको बता रहे हैं कि शनि प्रदोष के दिन क्या करें क्या न करें जिससे आपको लाभ की प्राप्ति हो, तो आइए जानते हैं। 

प्रदोष के दिन क्या करें क्या न करें—
शनि प्रदोष के दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें शिवलिंग का दूध, दही, शहद, घी से अभिषेक करें शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर घी का दीपक जलाएं और प्रदोष व्रत पर दिनभर निराहार या फलाहार उपवास करें। प्रदोष व्रत कथा का पाठ जरूर करें इस दिन गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, धन आदि का दान करें साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘ॐ पार्वती नमः’ इस मंत्र का भी जाप करें मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव और माता पार्वती की कृपा बरसती है। 

शनि प्रदोष के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए इस दिन मांस, मछली, अंडे, लहसुन, प्याज आदि चीजों से दूरी बनाकर रखें इसका सेवन करना वर्जित माना गया है। इसके अलावा मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। इस दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए। किसी को दुख तकलीफ नहीं पहुंचानी चाहिए ऐसा करने से पाप लगता है।