Shardiya Navratri 2024 कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2024 कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन शारदीय नवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है जो कि देवी साधना आराधना का त्योहार होता है यह पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना और व्रत किया जाता है।

मान्यता है कि नवरात्रि के पावन दिनों में माता रानी की पूजा करने से जीवन की दुख परेशानियों का अंत हो जाता है और सुख समृद्धि आती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शारदीय नवरात्रि की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

कब से शुरू हो रही नवरात्रि?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 18 मिनट से आरंभ हो रही है और 4 अक्टूबर को देर रात 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

वही इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से होने जा रहा है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलेगा। वही 12 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन हो जाएगा और इसी दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दिनों में देवी साधना करने से जीवन की समस्त परेशानियों का अंत हो जाता है साथ ही पुण्य फलों में वृद्धि होती है इसके अलावा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।