Somvati Amavasya 2024 नाराज़ पितरों को सोमवती अमावस्या पर ऐसे करें प्रसन्न, धन लाभ के मिलेंगे अवसर

Somvati Amavasya 2024 नाराज़ पितरों को सोमवती अमावस्या पर ऐसे करें प्रसन्न, धन लाभ के मिलेंगे अवसर
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जा रहा है जो कि साल की पहली अमावस्या है। अमावस्या तिथि पितरों की साधना को समर्पित होती है इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना करने का विधान होता है। मान्यता है कि अमावस्या के दिन अगर स्नान दान व पूजा पाठ किया जाए तो पुण्य की प्राप्ति होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है इस दिन लक्ष्मी कृपा पाने के लिए पूजा पाठ और व्रत करने का विधान होता है इस साल की पहली सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल को पड़ रही है इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है लेकिन यह रात्रि में लगेगा जिसके कारण भारत में दिखाई नहीं देगा। यही वजह है कि ये सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा। सोमवती अमावस्या के दिन अगर कुछ खास उपायों को किया जाए तो ​पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं और सुख समृद्धि व धन का आशीर्वाद प्रदान करते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं आसान उपायों के बारे में बता रहे है। 

सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन तिल को आटे में मिलाकर रोटी बनाए और गाय को खिला दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख आती है और परेशानियां दूर हो जाती है। इसके अलावा अमावस्या के दिन स्नान के बाद आटे की गोलियां बनाएं और इसे मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से सारी परेशानियों का समाधान हो जाता है।

अगर सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को पितरों का ध्यान करते हुए दान किया जाए तो लाभ मिलता है इसके अलावा पितरों के निमित्त गीता का सातवां अध्याय का पाठ जरूर करें ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं और तरक्की का आशीर्वाद प्रदान करते हैं अमावस्या के दिन जल में मिल मिलाकर उसे दक्षिण दिशा की ओर तर्पण करें ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृदोष दूर हो जाता है।