इन लोगों की होगी कम आयु में मौत, हथेली की ये रेखा देती है संकेत
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाए और निशान बने हुए है जिनका व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है हथेली पर बनने वाली रेखाएं शुभ अशुभ दोनों तरह की हो सकती है जो भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो संकेत करती है कि व्यक्ति की मृत्यु कम आयु में हो सकती है तो आइए जानते हैं उन रेखाओं के बारे में।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में स्थित आयु रेखा की स्थिति को देखकर किसी भी व्यक्ति की उम्र के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है आयु रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे स्थित बुध पर्वत के नीचे से आरंभ होती है जो उपर की ओर उठती हुई आगे बढ़ती है।
इसे ह्रदय रेखा भी कहा जाता है। अगर आयु रेखा साफ और स्पष्ट होती है तो ऐसे जातक लंबी उम्र जीते हैं यानी ये लोग 60 से 80 साल तक जीते हैं वही अगर आयु रेखा साफ नहीं है और बीच बीच में टूटी हुई है तो ऐसे जातक मृत्यु कम आयु में हो सकती है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की आयु रेखा बुध पर्वत से गुरु पर्वत तक साफ साफ दिखाई देती है और उसमें कोई दोष नहीं होता है तो ऐसे जातक लंबी आयु को प्राप्त करते हैं इनका जीवन सुख और समृद्धि रहता है। हथेली में आुय रेखा शनि पर्वत तक साफ और दोष मुक्त दिखाई पड़ती है तो ऐसा जातक मध्यम आयु वाला होता है इन्हें जीवन में कई उतार चढ़ाव का भी सामना करना पड़ता है।