कब है सावन पूर्णिमा? इस दिन लक्ष्मी-नारायण पूजा से मिलेगा मनोवांछित फल!

कब है सावन पूर्णिमा? इस दिन लक्ष्मी-नारायण पूजा से मिलेगा मनोवांछित फल!
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी सावन का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को सावन पूर्णिमा के नाम से जाना जा रहा है जो कि लक्ष्मी नारायण की साधना आराधना का उत्तम दिन माना गया है

पूर्णिमा तिथि पर स्नान, दान, पूजा पाठ और तप जप करना उत्तम माना जाता है मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से साधक के सभी पापों का नाश हो जाता है और पुण्य फलों में वृद्धि होती है। साथ ही जातक पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि कब है तो आइए जानते हैं। 

सावन पूर्णिमा की तिथि और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को देर रात 3 बजकर 44 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी की 19 अगस्त को देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार इस साल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को मनाई जाएगी। सावन पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है

जो कि इस बार 19 अगस्त को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन पूर्णिमा पर अगर स्नान ध्यान के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना की जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।