सावन में कब है वरलक्ष्मी व्रत? जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

सावन में कब है वरलक्ष्मी व्रत? जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन वरलक्ष्मी व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि माता लक्ष्मी को समर्पित दिन है इस दिन भक्त धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। 

मान्यता है कि ऐसा करने से महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है वरलक्ष्मी व्रत हर साल सावन माह के आखिरी शुक्रवार के दिन पड़ता है इस साल वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ उपायों को किया जाए तो माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और धन संकट हर लेती है तो आइए जानते हैं वरलक्ष्मी पर किए जाने वाले उपाय। 

वरलक्ष्मी के दिन करें ये उपाय—
माता लक्ष्मी का वरलक्ष्मी स्वरूप वरदान देने वाला रूप माना गया है मां वरलक्ष्मी धन, सौभाग्य और समृद्धि की देवी है इनकी आराधना जीवन के कष्टों का निवारण करती है। वरदान देने के कारण ही माता को वरलक्ष्मी के नाम से पूजा जाता है। वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता की विधिवत पूजा करें साथ ही देवी को कमल के पुष्प जरूर अर्पित करें मान्यता है कि वरलक्ष्मी को कमल के पुष्प बेहद प्रिय है ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने और धन संकट को दूर करने के लिए जातक देवी को कमल के पुष्प जरूर अर्पित करें। 

वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता की विधिवत पूजा करें और पूजा में शंख व कौड़ियों का प्रयोग जरूर करें ये सभी वस्तुएं देवी मां को प्रिय हैं और इनमें माता का वास होता है साथ ही उनको मखाना या फिर खीर का भोग जरूर लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों की आमदनी में वृद्धि होती है साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है।