Darbhanga 10 की दर से बढ़ेगी जमीन की कीमत, औने-पौने दाम पर जमीन कारपोरेट को देने की साजिश किसान समझ गए

Darbhanga 10 की दर से बढ़ेगी जमीन की कीमत, औने-पौने दाम पर जमीन कारपोरेट को देने की साजिश किसान समझ गए
 

बिहार न्यूज़ डेस्क किसानों के अनवरत संघर्ष की बदौलत प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत सर्किल रेट में वृद्धि का फैसला हुआ. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे किसान आंदोलन की बड़ी जीत बताई है.

बता दें कि बिहार में वर्ष 2009-10 से ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण हो रहा है. उन इलाके में जहां जमीन का अधिग्रहण होना है. वहां जमीन का वैल्यूएशन वर्षो से नहीं बढ़ाया गया. औने-पौने दाम पर जमीन कारपोरेट को देने की साजिश किसान समझ गए.

इसीलिए बक्सर के चौसा से लेकर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, पटना, भागलपुर, मुंगेर सहित अन्य जिलों में किसान वर्षों से संघर्षरत थे.

जिससे जमीन अधिग्रहण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा थी. किसानों का मनोबल तोड़ने के लिए सरकार दमन, अत्याचार,जोर-जुल्म कर रही थी. परन्तु किसान अपनी एकता के बल पर सरकार के दमनात्मक कार्रवाइयों से मुकाबला कर रहे थे. किसान नेता दिनेश कुमार,अशोक प्रसाद सिंह, अमेरिका महतो, अनिल कुमार सिंह ने इसे किसान आंदोलन की बड़ी जीत कही. अब बगैर किसानों की सहमति के जमीन अधिग्रहण नहीं होगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से अविलंब चौसा, कैमूर, बिहटा सहित सभी इलाके में नए सिरे से जमीन की कीमत निर्धारित कर बाजार दर से चार गुणा मुआवजे के भुगतान की मांग की है. इसके लिए 26  को सभी जिला मुख्यालयों पर किसान अपनी मांगों को जोरदार ढंग से उठाएंगे.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क