Katihar सहायक आयुक्त के घर से 15 लाख के जेवरात चोरी

Katihar सहायक आयुक्त के घर से 15 लाख के जेवरात चोरी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क आयकर विभाग के सहायक आयुक्त कुमार ब्रजेश सिंह में बंद घर से बदमाशों ने एक लाख नकदी और 10 से 15 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड रामजयपाल नगर की है. बुघवार को पड़ोसी ने फोन कर घर का ताला टूटे होने की सूचना दी. इसके बाद उनके पुत्र देव्यांशु ने पहुंचे और स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में लगी है. वहीं, आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. गया के आती गांव निवासी कुमार ब्रजेश सिंह रामजयपाल नगर में रहते हैं. वे आयकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत है. अपने पिता के निधन पर सपरिवार सात अक्टूबर को गांव गए थे. पड़ोसी ने सुबह में घर का ताला टूटे होने की जानकारी फोन पर दी. सूचना पर कुमार ब्रजेश सिंह के पुत्र देव्यांशु पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में शादी हुई थी. घर में रखे जेवरात गायब थे.

साउंड सिस्टम लदी गाड़ी में लगायी आग

मउ थानाक्षेत्र के रेवई गांव स्थित गढ़ पर खड़ी पिक-अप वाहन में अज्ञात लोगो ने  की देर रात आग लगा दी. घटना में पिकअप एवं उसपर लदा साउंड सिस्टम जलकर राख हो गया. दशहरा के मौके पर रेवई गांव में बनाई गई पंडाल में साउंड सिस्टम लगाया गया था. मेला खत्म होने के बाद संचालक ने साउंड सिस्टम खोलकर पिक-अप पर रखा था. दूसरे दिन सुबह साउंड सिस्टम को ले जाने के से पहले आज्ञात लोगों ने पिक-अप में आग लगा दिया. गढ़ के पास से आग की लपट उठता देख ग्रामीण दौड़े तो देखा कि साउंड सिस्टम लोड किये हुए पिकअप धू-धूकर जल रहा है. घटना में साउंड सिस्टम मालिक का लगभग दो लाख का नुकसान हुआ. वहीं टिकारी थानाक्षेत्र के जमुआरा गांव निवासी पिक-अप मालिक नारायण चौधरी ने अज्ञात लोगों के आग लगाने के मामले में केस दर्ज कराया है.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क