Nalanda बैंककर्मी की बाइक लूट भाग रहे 3 अपराधी धराए

Nalanda बैंककर्मी की बाइक लूट भाग रहे 3 अपराधी धराए
 

बिहार न्यूज़ डेस्क अहियापुर थाना के बेला पछगाछिया में बैंक कर्मी रजनीश कुमार की बाइक, लैपटॉप, मोबाइल और रुपये व कागजात लूटकर भाग रहे तीन अपराधियों को पकड़ा गया है. ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से झपहां ओपी की पुलिस ने तीनों को घेरकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने अपराधियों के साथ मारपीट भी की.

गिरफ्तार अपराधी विजय छापड़ा गांव के हैं. तीनों से पूछताछ कर पुलिस मौके से फरार तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है. बैग बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

रजनीश कुमार ने बताया कि वह मिठानपुरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत है. बेला में आवास है. बैंक के काम से इलाके में भ्रमण पर गए थे. बेला पचगाछिया गांव से झपहां की ओर जा रहे थे. तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घेर लिया. दो के पास पिस्टल थे. बट से सर पर मारा. हेलमेट के कारण सर नहीं फूटा.

बैककर्मी ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट के बाद पिस्टल के बल पर बाइक, बैग और मोबाइल छीन लिया. बैग में लैपटॉप रुपये और जरूरी कागजात थे. झपहां ओपी की पुलिस इसी रूट पर थी. शोर मचाने पर अपराधियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया.

इधर, थानेदार रोहन कुमार ने बताया की तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आगे छापेमारी की जा रही है.

क्रेडिट कार्ड से 97 हजार उड़ाए

सदर थाना के माधोपुर निवासी अरुण कुमार सिंह ने क्रेडिट कार्ड से 95 हजार रुपये के साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने को लेकर कॉल आई थी. इसके बाद खाते से रुपये निकासी कर ली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क