शेयर बाजार की कमजोरी में बेझिझक इन स्टॉक्स में करे निवेश
Nov 19, 2024, 19:15 IST
शेयर बाजार की कमजोरी में बेझिझक इन स्टॉक्स में करे निवेश
Dishman Carbogen Amcis
एक्सिस सिक्योरिटीज ने Dishman Carbogen Amcis के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 205-200 रुपए की रेंज में खरीदना है, 3-4 हफ्तों के लिए टारगेट 235-240 रुपए है।
Coforge
एक्सिस सिक्योरिटीज Coforge के शेयर पर भी बुलिश हैं। इसे 7980-7820 रुपए की रेंज में खरीदने की राय दी है। इस शेयर का टारगेट 3-4 हफ्तों के लिए 8600-8900 रुपए और स्टॉपलॉस- 7550 रुपए है
Thyrocare Technologies
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने Thyrocare Technologies के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर को तीन-चार हफ्तों के लिए 955-935 रुपए की रेंज में खरीदना है। टारगेट 1046-1100 रु है
जेके टायर
ब्रोकरेज Emkay ने जेके टायर के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 77% तक ज्यादा है।
मैन इंफ्रा
एक्सिस डायरेक्ट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी मैन इंफ्रा के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 230 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से 32% तक का रिटर्न दे सकता है
एचजी इंफ्रा
ब्रोकरेज फर्म Axis Direct ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा के शेयर में बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,800 रुपए बताया है, जो करंट भाव से 50% तक ज्यादा है।
Alembic Pharma
BOB Capital Markets ने फार्मा स्टॉक Alembic Pharma को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,412 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 37% तक रिटर्न दे सकता है।
टाटा स्टील
BOB कैपिटल मार्केट्स ने टाटा स्टील के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 175 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 27% तक ज्यादा है।
Samhi Hotels
SBI Securities ने Samhi Hotels को भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 246 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से 37% तक ज्यादा है। कंपनी में लॉन्ग टर्म में निवेश करना है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज
ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 450-530 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% ज्यादा है