IPO मार्केट में अगले 2 महीनों में होगी ₹60,000 करोड़ की बारिश, पैसों से तिजोरी भरने के लिए तैयार रहे निवेशक

IPO मार्केट में अगले 2 महीनों में होगी ₹60,000 करोड़ की बारिश, पैसों से तिजोरी भरने के लिए तैयार रहे निवेशक
 

बिज़नेस न्यूज़ डेस्क - भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच प्राइमरी मार्केट में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस तेजी के दौर में कई कंपनियां लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं। अक्टूबर-नवंबर के दौरान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी समेत कई कंपनियां करीब 60,000 करोड़ रुपये के आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इन 3 फर्मों के अलावा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीज, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और गरुड़ कंस्ट्रक्शन के आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहे हैं। इन सभी आईपीओ के जरिए कंपनियां अनुमानित कुल 60,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी।

सितंबर-दिसंबर के दौरान करीब 30 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने हैं। ये लिस्टिंग अलग-अलग सेक्टर, साइज और फ्रेश इश्यू से लेकर ऑफर फॉर सेल तक की हैं। दरअसल, बेहतर मैक्रोइकॉनोमिक हालात, खास सेक्टर में ट्रिगर्स और दूसरे फैक्टर्स की वजह से इन कंपनियों के बीच लिस्टिंग के लिए होड़ मची हुई है। घरेलू म्यूचुअल फंड में भी मजबूत प्रवाह देखा जा रहा है और कॉरपोरेट इंडिया भी मजबूत पूंजी निर्माण के दौर से गुजर रहा है। यही वजह है कि कंपनियां अपनी विस्तार योजनाओं, कर्ज में कमी और कार्यशील पूंजी का समर्थन करने के लिए प्राथमिक बाजार के जरिए फंड जुटा रही हैं।

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ
यह कंपनी दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की सहायक कंपनी है। हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। लेकिन, यह कंपनी आईपीओ के जरिए करीब ₹25,000 करोड़ जुटा रही है। इससे पहले 2022 में एलआईसी ने कुल ₹21,000 करोड़ जुटाए थे, जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा, जिसमें हुंडई मोटर कंपनी 14,21,94,700 शेयर बेचेगी। इस आईपीओ के लिए कोई नया इश्यू नहीं होगा।

स्विगी आईपीओ
इसके अलावा फूड और ग्रॉसरी कंपनी स्विगी का भी आईपीओ आने वाला है। यह कंपनी फ्रेश इश्यू और OFS को मिलाकर कुल ₹10,414 करोड़ का फंड जुटाएगी। इसमें ₹3,750 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹6,664 करोड़ का OFS शामिल होगा। OFS के जरिए 18.52 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

NTPC ग्रीन एनर्जी IPO
सरकारी कंपनी NTPC की रिन्यूएबल यूनिट NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO भी नवंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कंपनी ₹10,000 करोड़ का फंड जुटाएगी।

अन्य कंपनियों के IPO भी लॉन्च होंगे
शापूरजी पलोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ₹7,000 करोड़, वारी एनर्जीज IPO के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाएगी। इसके अलावा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ₹3,000 करोड़, वन मोबिक्विक सिस्टम्स IPO के जरिए ₹700 करोड़ जुटाएगी। इस साल अब तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समेत 62 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल ₹64,000 करोड़ जुटाए हैं।

क्या अगले साल प्राइमरी मार्केट में हलचल होगी?
अगले साल यानी 2025 के लिए प्राइमरी मार्केट का आउटलुक भी सकारात्मक दिख रहा है। सेबी ने 22 आईपीओ को मंजूरी दी है, जिनसे करीब ₹25,000 करोड़ जुटाए जाएंगे। इसके अलावा करीब 50 अन्य कंपनियों ने सेबी के पास आवेदन किया है और मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। कुल मिलाकर ये कंपनियां प्राइमरी मार्केट से करीब ₹1 लाख करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं।