इस हफ्ते इन शेयरों में हुई पैसों की बारिश, जानिए किस स्टॉक में एक हफ्ते में कितना मिला रिटर्न ?

इस हफ्ते इन शेयरों में हुई पैसों की बारिश, जानिए किस स्टॉक में एक हफ्ते में कितना मिला रिटर्न ?
 

बिज़नेस न्यूज़ डेस्क - शेयर बाजार में इस हफ्ते बढ़त देखने को मिली है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। सप्ताह के दौरान प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे लेकिन उनकी बढ़त एक फीसदी से भी कम रही। हालांकि इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी का रुख देखने को मिला। विदेशी निवेशकों ने इस हफ्ते भी बिकवाली जारी रखी। फिलहाल सेंसेक्स 79,800 और निफ्टी 24100 के स्तर से ऊपर है।

कैसा रहा हफ्ते का कारोबार
इस हफ्ते सेंसेक्स 686 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 79802.8 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.93 फीसदी यानी 224 अंकों की बढ़त के साथ 24131 पर बंद हुआ। भले ही बाजार लगातार दो हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ हो लेकिन नवंबर महीने में सेंसेक्स 0.5 फीसदी और निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप में 2.3 फीसदी, स्मॉलकैप में 5 फीसदी और लार्जकैप में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। मीडिया इंडेक्स में 5.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 2.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी ऑटो और आईटी सेक्टर इंडेक्स में आधा-आधा फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के दौरान एफआईआई ने 5026.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। वहीं घरेलू निवेशकों ने 6925 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

निवेशकों ने कहां कमाई की?
सप्ताह के दौरान 100 से ज्यादा शेयरों में 10 फीसदी या उससे ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इसमें से 40 शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। 9 शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में आशापुरा माइनकेम (39.56 प्रतिशत), मैन इंफ्रा (28.87 प्रतिशत), जय कॉर्प (23.02 प्रतिशत), ब्लिस जीवीएस फार्मा (22.97 प्रतिशत), भारत डायनेमिक्स (22.82 प्रतिशत) शामिल हैं।