Aditi Mistry के बाद Bigg Boss 18 कटा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Aditi Mistry के बाद Bigg Boss 18 कटा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
 

टीवी न्यूज़ डेस्क - बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी। इस घर में कंटेस्टेंट्स को आए छह हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। करणवीर मेहरा-विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका सेठ समेत कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर दर्शकों के सामने पेश किया है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं जो बिग बॉस ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी बोर कर रहे हैं, क्योंकि कोई भी समझ नहीं पा रहा है कि उनका गेम क्या है। पिछले हफ्ते इस विवादित शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थीं, जिसके बाद घर में कुल कंटेस्टेंट्स की संख्या 16 हो गई थी। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में बिग बॉस ने टास्क को दो हिस्सों में किया था। पहला तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री के बीच था और दूसरा पुराने कंटेस्टेंट्स के बीच था।


पिछले हफ्ते ही घर में एंट्री करने वाली अदिति मिस्त्री को कमजोर गेम की वजह से घरवालों ने शो से बाहर कर दिया था। अब उनके बाद एक और कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो गया है, जिसका नाम सुनकर आपको थोड़ा बुरा लग सकता है।इस हफ्ते कौन-कौन पुराने सदस्य नॉमिनेट हुए? इस हफ्ते बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन टास्क में रिश्तों की परीक्षा ली। उन्होंने उन दो कंटेस्टेंट्स को यादों के कमरे में भेजा, जो एक-दूसरे के सबसे करीब होने का दावा करते हैं। इस नॉमिनेशन टास्क में एलिमिनेशन का सामना करने वाले पुराने कंटेस्टेंट्स में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन, कशिश कपूर और तजिंदर सिंह बग्गा शामिल हैं।


अब हाल ही में बिग बॉस 18 की हर हरकत पर पैनी नजर रखने वाले 'खबरी भाई' ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि इन सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से जो एलिमिनेट हुए हैं, वो हैं राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा, जिनका बिग बॉस में सफर छह हफ्ते बाद सातवें हफ्ते में खत्म हो गया है।बीजेपी राजनेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा जब बिग बॉस के घर में आए थे, तो दर्शकों को उम्मीद थी कि वो इस विवादित शो में जरूर कुछ धमाल मचाएंगे। हालांकि, उन्होंने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया। पहले दो हफ्ते वो चाहत की सजा खुद पर लेते हुए जेल में रहे। उसके बाद जब वो बाहर आया भी तो उसने कोई खेल नहीं दिखाया।


कभी करणवीर मेहरा के सामने रोने वाला बग्गा दो-तीन हफ्ते पहले ही विवियन डीसेना और अविनाश की टीम में शामिल हुआ है। जब से वो उस ग्रुप में बैठने लगा है, वो किसी न किसी मुद्दे पर करणवीर मेहरा से भिड़ता रहता है, कभी शायराना अंदाज में तो कभी उन पर तंज कसते हुए।