Zwigato से Do Patti तक दिवाली के लॉन्ग वीकेंड में उठाए इन शानदार फिल्मों का मजा, एक्शन से लेकर थ्रिल तक का मिलेगा मजा
ओटीटी न्यूज़ डेस्क -देशभर में 31 मई को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा और इसके साथ ही लोगों को एक लंबा वीकेंड एन्जॉय करने का मौका भी मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर इन छुट्टियों को मजेदार बनाने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आपको यहां 5 ऐसी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो बेहद मजेदार होने वाली हैं। इस लिस्ट में आपको बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।
दो पत्ती
अगर आप इस वीकेंड कुछ नई फिल्म देखना चाहते हैं तो इसमें कृति सेनन और काजोल की 'दो पत्ती' को जोड़ सकते हैं। यह फिल्म बीते दिन यानी 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें कृति का डबल रोल देखने को मिलेगा। साथ ही यह फिल्म कृति के खुद के प्रोडक्शन हाउस में बनी है। इसमें काजोल, कृति के अलावा टीवी एक्टर शहीर शेख भी हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू किया है।
ज़्विगाटो
नंदिता दास निर्देशित कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'ज़्विगाटो' साल 2013 में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है। कपिल के फैंस इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म भुवनेश्वर के पूर्व फैक्ट्री फ्लोर मैनेजर मानस सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिसमें कपिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे महामारी के दौरान वह अपनी नौकरी खो देता है और फिर फूड डिलीवरी राइडर के तौर पर काम करता है।
वेदा
इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वेदा' डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखी जा सकती है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की वेदा की है, जो अपने परिवार को जाति आधारित हिंसा से बचाने के लिए कोर्ट मार्शल किए गए आर्मी ऑफिसर मेजर अभिमन्यु कंवर की मदद से बॉक्सिंग सीखने का फैसला करती है।
थंगलान
एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की बात हो और उसमें साउथ की फिल्में शामिल न हों, ऐसा कैसे हो सकता है। विक्रम स्टारर 'थंगलन' एक एक्शन पीरियड फिल्म है, जिसे मेकर्स 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली के दिन ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं। ऐसे में आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मेयाझागन
मेयाझागन एक तमिल भाषा की फिल्म है, जिसमें कार्थी, अरविंद स्वामी, जयप्रकाश समेत कई सितारे हैं। अगर आप साउथ फिल्मों के दीवाने हैं, तो आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।