‘डीडीएलजे’ के 29 साल पूरे, काजोल ने खास अंदाज में प्रशंसकों को दी करवा चौथ की बधाई

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म जगत की शानदार अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने करवा चौथ और फिल्म के 29 साल पूरे होने की प्रशंसकों को एक साथ खास अंदाज में बधाई दी। काजोल ने सोशल मीडिया पर डीडीएलजे का एक पोस्ट साझा कर मजेदार कैप्शन भी दिया है।
 

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म जगत की शानदार अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने करवा चौथ और फिल्म के 29 साल पूरे होने की प्रशंसकों को एक साथ खास अंदाज में बधाई दी। काजोल ने सोशल मीडिया पर डीडीएलजे का एक पोस्ट साझा कर मजेदार कैप्शन भी दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीडीएलजे का एक पोस्टर साझा कर काजोल ने कैप्शन में लिखा 'करवा चौथ के ओजी (ओरिजनल) को 29 साल... सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं... शायद मराठा मंदिर जाकर फिल्म देखें।' इसके साथ अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ लिखा 'डीडीएलजे के 29साल पूरे।'

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर काजोल ने प्रशंसकों को करवा चौथ की बधाई देने के साथ ही 'डीडीएलजे' के 29 साल पूरे होने का जश्न खास अंदाज में मनाया। साझा की गई पोस्ट में काजोल को शाहरुख खान ने कंधे पर उठा रखा है। काजोल इसमें शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' की तैयारी में जुटी हुई हैं।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था, जो कि उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म की कहानी हो या संगीत दर्शकों के बीच आज भी अपनी एक खास पहचान रखता है। शानदार सितारों से सजी फिल्म में भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया गया था। मूवी को प्रवासी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। करण जौहर जो अब धर्मा प्रोडक्शंस के प्रमुख हैं- ने उदय चोपड़ा के साथ ‘डीडीएलजे’ के सेट पर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।

इस बीच 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को लेकर बात करें तो 1995 में रिलीज हुई फिल्म ने यश राज बैनर की किस्मत को और भी चमकाने का काम किया था। वाईआरएफ भारत के सबसे बड़े स्टूडियो और म्यूजिक लेबल में से एक बन गया। इसके बाद अब इस बैनर में कई शानदार हिट फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन फिल्मों में ‘चक दे! इंडिया’, ‘बंटी और बबली’, ‘एक था टाइगर’, ‘जवान’, ‘पठान’, ‘वॉर’ और आगामी आलिया भट्ट और शरवरी-स्टारर ‘अल्फा’ भी शामिल हैं।

--आईएएनएस

एमटी/केआर