Arbaaz Khan के सामने ही किसी और को सहलाने लगी Sshura Khan, सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा वीडियो

Arbaaz Khan के सामने ही किसी और को सहलाने लगी Sshura Khan, सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा वीडियो
 

गॉसिप न्यूज़ डेस्क -  बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक अरबाज खान और शूरा खान को फैंस खूब पसंद करते हैं। कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। कपल पैप्स के कैमरे के सामने खूब पोज भी देता है। इस समय अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल, इंटरनेट पर कपल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि अरबाज खान और शूरा खान पैप्स के कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। पोज देने के बाद जैसे ही शूरा थोड़ा पीछे हटते हैं, शूरा का पैर वहां बैठे कुत्ते के पैर को छू जाता है और कुत्ता डरकर उठ जाता है, लेकिन इसके बाद शूरा ने जो किया, उसे देखकर यूजर्स अरबाज की पत्नी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।


यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कुत्ता डरकर उठता है, शूरा तुरंत पीछे मुड़कर उसे प्यार से दुलारने लगती है और शूरा का ये अंदाज इतना प्यारा है कि कोई भी खुद को उसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएगा। इस दौरान अरबाज भी शूरा के साथ थे. यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।  एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, कितना अच्छा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि पेट लवर. तीसरे यूजर ने लिखा कि शूरा वाकई बहुत अच्छी हैं। 


शूरा खान अक्सर अरबाज के साथ नजर आती हैं
एक और यूजर ने लिखा कि ये बहुत प्यारा है  दूसरे यूजर्स ने इस वीडियो पर दिल और आग वाले इमोजी शेयर किए हैं। गौरतलब है कि शूरा खान अक्सर पैप्स के कैमरे के सामने पोज देती हैं और उनका अंदाज हमेशा बेहद खास और अलग होता है. शूरा सभी से बेहद प्यारे अंदाज में मिलती हैं. वैसे शूरा अक्सर अरबाज खान के साथ नजर आती हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि शूरा कहीं अकेली जा रही हों। 


24 दिसंबर को हुआ निकाह
बता दें कि 19 दिसंबर को अरबाज खान ने शूरा खान को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके ठीक चार दिन बाद यानी 24 दिसंबर को दोनों ने बहन अर्पिता खान के घर पर परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। शूरा से पहले अरबाज ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए।