कहीं फटा बादल तो कहीं आफत बनी बारिश, इन वीडियो को देखकर निकल जाएगी चीख
देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मॉनसून एक्टिव मोड में है. बारिश जानलेवा होती जा रही है, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ और जलभराव हो रहा है तो कुछ जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ियां टूट रही हैं और बड़े-बड़े.....
Aug 2, 2024, 12:08 IST
हिमाचल प्रदेश न्यूज डेस्क !!! देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मॉनसून एक्टिव मोड में है. बारिश जानलेवा होती जा रही है, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ और जलभराव हो रहा है तो कुछ जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ियां टूट रही हैं और बड़े-बड़े पत्थर नदियों में गिर रहे हैं. बादल फटने और भूस्खलन से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आइए 10 प्वाइंट और वीडियो में सबकुछ समझते हैं.