Chittorgarh भारत विकास परिषद की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में 11 टीमों ने लिया हिस्सा

Chittorgarh भारत विकास परिषद की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में 11 टीमों ने लिया हिस्सा
 

चित्तोरगर न्यूज़ डेस्क, चित्तौरगढ़ कपासन में भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता रविवार शाम को संपन्न हुई। जिसमें प्रथम सेंट्रल एकेडमी स्कूल चित्तौड़गढ़ और द्वितीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा उदयपुर रहा। प्रतियोगिता में हिंदी भाषा की 14 और संस्कृत भाषा की 11 टीमों ने भाग लिया। परिषद के शाखा अध्यक्ष कमल कुमार दाधीच ने बताया कि स्थानीय एस आर वाटिका मे परिषद के राजस्थान दक्षिण प्रांत का प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता दोपहर में शुरू होकर देर शाम तक चली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के नेशनल वॉइस पर्सन डॉ जयराज आचार्य थे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी ने की ओर विशिष्ट अतिथि डीएसपी अनिल सारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा, प्रांतीय पर्वेक्षक कमल जैन, चंद्रप्रकाश पालीवाल, प्रांतीय सचिव गिरीश सोमपुरा, संयोजक अशोक जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु देवी सोनी थे।

प्रतियोगिता मे हिंदी भाषा की 14 ओर संस्कृत भाषा की 11 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक टीम के मनीष सोनी ने परिणाम कि घोषणा की। जिसमें हिंदी और संस्कृत भाषा में संयुक्त रूप से प्रथम सेंट्रल एकेडमी सी. सै. स्कूल सेन्ती चित्तौड़गढ़, द्वितीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा उदयपुर और तृतीय सन रायज पब्लिक स्कूल आसपुर रही। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह ओर प्रमाण पत्र प्रदान किया गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे परिषद के बादशाह सिंह, नंदलाल बोहरा, रमेशचंद्र विजयवर्गीय, भगवतीलाल सोमानी, सुरेश पलोड, राजेंद्र काबरा, बद्रीलाल विजयवर्गीय, घनश्याम विजयवर्गीय, चंद्र प्रकाश सीरोया, मूलचंद कुमावत, अशोक गौड़, रतनलाल आचार्य, विकास बारेगामा, नंदकिशोर सोनी, प्रभुलाल पंवार,आशा जोशी सहित परिषद सदस्यों का सहयोग रहा।इस अवसर पर नए सदस्य मनीष व्यास, चंद्र लाल कच्छावा, गोपाल लाल शर्मा, डॉ रामसिंह चुण्डावत, प्रकाशचंद शर्मा, दिनेश कुमार साधु को बैज प्रदान कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन ने किया। शाखा संयोजक बादशाह सिंह ने आभार व्यक्त किया।