Jaisalmer बुकिंग वेबसाइटों से 173 फर्जी रिसॉर्ट संपत्तियां हटाई गईं
अनुसंधान अधिकारी व जैसलमेर वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा ने जिला जैसलमेर के सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र में बुकिंग वेबसाइट्स पर फर्जी रिसोर्ट प्रोपर्टीज, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, को लीगल नोटिस दिया जाकर ऐसे कुल 173 फर्जी रिसोर्ट प्रोपर्टीज को विभिन्न विभागों व सम कैम्प्स एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी जैसलमेर से समन्वय स्थापित कर संबंधित से हटवाया गया हैं।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पर्यटक फर्जी वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी वृताधिकारी वृत जैसलमेर की ई-मेल आइडी पर उपलब्ध करवाई जा सकती है। उसको पूर्णतया गोपनीय रखा जावेगा। यदि कोई पीड़ित हैं तो अपनी जानकारी ईमेल आइडी पर प्रेषित करें। जिस पर अनुसंधान किया जाएगा। एसपी चौधरी ने कहा पर्यटक अब बिना किसी चिंता के ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।