Pali में ट्रेलर की टक्कर से 3 की मौत, घर में छाया मातम

Pali में ट्रेलर की टक्कर से 3 की मौत, घर में छाया मातम
 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें एक वृद्ध सहित 10 साल की लड़की और 7 साल का लड़का शामिल है। एक अन्य बच्चा घायल है। जिसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।सांडेराव थाने के SHO लक्ष्मण सिंह ने बताया- ढोला के पास मंगलवार शाम को ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार वृद्ध और तीन बच्चे उछल कर सिर के बल नीचे गिर गए। दो बच्चों और वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 4 साल का बच्चा गंभीर घायल हो गा। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाई। अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश में जुटी है।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के नवा गुड़ा गांव निवासी 60 साल के ढलाराम पुत्र पूनाराम प्रजापत, उनकी 10 साल की पौती नवा गुड़ा गांव निवासी खुशबु पुत्री रमेश प्रजापत, 7 साल का दोहिता कार्तिक उर्फ किर्तन पुत्र दिनेश प्रजापत निवासी बागड़ी (सांडेराव) की मौत हो गई। वही बागड़ी निवासी 4 साल का दोहिता चिराग पुत्र दिनेश प्रजापत घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है।मृतक के रिश्तेदार सोनाराम ने बताया कि दीपावली की छुटि्टयां होने के कारण ढलाराम अपने दोहित चिराग और कार्तिक को लेने बांगड़ी आए थे। वापस नवा गुड़ा जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।