Pali सड़क हादसे में परिवार के 3 लोग घायल, बाइक पशु से टकराया

Pali सड़क हादसे में परिवार के 3 लोग घायल, बाइक पशु से टकराया
 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में सोमवार रात को कार से टकराकर एक पशु बाइक से जा भिड़ा। हादसे में बाइक सवार दिन जने घायल हो गए। जिनमें से दो सगे भाई हैं। तीनों को उपचार के लिए देर रात पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के अटवाल गांव निवासी 24 साल का श्रवणसिंह पुत्र रूपसिंह, उसका 14 साल का भाई मोतीसिंह और श्रवणकुमार बाइक से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। हाईवे पर रामासिया के निकट सोमवार देर रात को एक कार से मवेशी टकराकर इनकी बाइक से टकरा गया।हादसे में तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। जिनसें उनके सिर और हाथ-पांच में चोटें आईं। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।


हर रोज हो रहे हादसे

बता दे कि इन दिनों बड़ी संख्या में रामदेवरा जातरू पैदल, बाइक सहित अन्य साधनों से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे है। आए दिन मवेशियों के कारण कोई न कोई जातरू घायल होकर हॉस्पिटल पहुंच रहा है। गत दिनों 3 रामदेवरा जातरूओं की सड़क हादसों में मौत तक हो चुकी है।

आवारा पशुओं को गोशालाओं से छुड़वाने पर देना होगा जुर्माना

शहर में आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर आमजन के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और रात के समय में अधिकांश आवारा पशुओं के सड़कों के बीच बैठने से भी वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशों की पालना में आयुक्त नगर परिषद ने इस बारे में में सभी पशुपालकों से अपील की है कि शहर के मुख्य मार्गों व गली मोहल्ले में जिस किसी के भी निजी पशु आवारा घूम रहे हैं उन्हें स्वयं अपने निर्धारित स्थान पर लेकर जाए अन्यथा नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही कर दौरान उन्हें भी पकड़ कर ले जाने की कार्यवाही की जाएगी।