Sriganganagar महिला शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित
Sriganganagar महिला शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित
Sep 30, 2024, 16:00 IST
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, रक्तकोष फाउंडेशन के महिला जागरूकता अभियान के तहत जिला शाखा श्रीगंगानगर की ओर से महिला रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में लगाया गया। रक्तदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। शिविर के लिए 67 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इसमें से 30 महिलाओं व 11 पुरुषों ने रक्तदान किया। इस दौरान चैनाराम सारस्वत, रविंद्र बिश्नोई, अनिल रहेजा, जितेन्द्र जसूजा, बुधराम बिश्नोई, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. बलदेव सिंह चौहान, लक्ष्मी बदरा, सुनीता शर्मा, श्वेता शर्मा, रंजीत कौर, जया ज्यानी, बबीता कासनियां व उर्मिला कासनिया मौजूद रहीं।