Tonk शहर में स्मैक पीते 5 बदमाश गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

Tonk शहर में स्मैक पीते 5 बदमाश गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक की डिग्गी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डिग्गी कस्बे एलएनटी रोड पर रेलवे के खण्डहर भवन में की गई है। ये पांचों बदमाश गुरुवार देर शाम को छुपकर स्मैक पी रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान इन्हे दबोच लिया।

डिग्गी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार देर शाम को मुखबीर से सूचना मिली कि एलएनटी रोड पर रेलवे के खण्डहर भवन में स्मैक पी रहे है। इसके बाद गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और स्मैक पीते 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे मुख्य सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है।

पुलिस ने स्मैक पीते जीतराम सैनी पुत्र श्रवण माली निवासी चान्दसेन खिडकी डिग्गी, इमरान पुत्र नियाज मोहम्मद देशवाली निवासी सोडा रोड डिग्गी, निखिल वर्मा पुत्र मागचन्द वर्मा निवासी अम्बेडकर कॉलोनी डिग्गी, प्रशांत शर्मा उर्फ जोनी पुत्र कैलाश चन्द शर्मा निवासी चौपड़ चौराहा डिग्गी, मनीष सैनी पुत्र रूपनारायण सैनी निवासी चान्दसेन खिड़की डिग्गी को गिरफ्तार किया है।