Tonk देवली डाकघर में भी मिलेगी आधार सुविधा, आमजन को फायदा

Tonk देवली डाकघर में भी मिलेगी आधार सुविधा, आमजन को फायदा
 

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली के डाकघर में शुक्रवार को आमजन के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। पोस्ट मास्टर रामफूल बैरवा ने बताया कि इसके लिए कार्यालय परिसर में एक अलग काउंटर बनाया है। जहां आमजन अपना नया आधार कार्ड बना सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अपडेट करने के लिए आने वाले लोगों को संबंधित दस्तावेज साथ लाना होगा। इसी तरह आधार कार्ड के लिए लोगों को अपना एक आईडी प्रूफ अनिवार्य तौर पर लाना होगा। जिसकी सहायता से आधार कार्ड बनाया जा सकेगा। डाकघर में आए लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई।