Hanumangarh जिले में जानलेवा हमले का आरोपी हिरासत में

Hanumangarh जिले में जानलेवा हमले का आरोपी हिरासत में
 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में टाउन थाना पुलिस ने ट्रेस आउट करते हुए दो घंटे में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात को हुई वारदात में घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में देर रात को टाउन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि गुरतेजराम (60) पुत्र गजनराम मेघवाल निवासी 11 केएसपी, झाम्बर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र सुखा उर्फ सुखवन्त सिंह मंगलवार शाम को टाउन आया हुआ था। जब सुखासिंह रात करीब साढ़े दस बजे जिला अस्पताल के पास और गौरी अस्पताल के सामने स्थित राज उर्फ राजकुमार पुत्र बृजमोहन बावरी की दुकान पर पहुंचा तो मोहम्मद शौकिन पुत्र शरीफ खान निवासी वार्ड 39, प्रेमनगर, टाउन ने दुकान में घुसकर सुखा उर्फ सुखवन्त सिंह को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर गर्दन और दोनों हाथों पर चोट मारी और हमला कर मौके से भाग गया। इससे सुखासिंह गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल अमरसिंह ने तुरंत प्रभाव से अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया। टाउन पुलिस थाने में बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं को सौंपी।

एसपी सांगवान ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया पाया गया कि सुखा उर्फ सुखवन्त और आरोपी मोहम्मद शौकिन के बीच करीब एक महीने पहले आपसी विवाद हुआ था। तब से दोनों आपस में रंजिश रखने लगे थे। मंगलवार को दिन के समय भी दोनों की आपस में बोलचाल हुई थी। पूर्व आपसी विवाद और मंगलवार को दिन में हुई आपसी कहासुनी को लेकर आरोपी मोहम्मद शौकिन की ओर से राज उर्फ राजकुमार बावरी की दुकान में बैठे सुखा उर्फ सुखवन्त सिंह पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद मौके से फरार होकर आरोपी मोहम्मद शौकिन ट्रेन से भागने की फिराक में था। जिसे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रात के समय घटना के तुरंत दो घंटों के अंदर ही डिटेन कर लिया। आरोपी मोहम्मद शौकिन (45) पुत्र शरीफ खां निवासी वार्ड 17, नाडियान मोहल्ला, राजगढ़ जिला चूरू हाल वार्ड 39, प्रेमनगर, टाउन को मामले की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद शौकिन से पूछताछ जारी है। एसपी ने बताया कि सुखवन्त सिंह और आरोपी शौकिन के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में टाउन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां, एएसआई अमीचन्द, हेड कॉन्स्टेबल अंग्रेज सिंह, प्रतापसिंह, मनीष बिश्नोई, पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, प्रह्लाद और जंक्शन थाने का स्टाफ शामिल रहा।