उपचुनाव में करारी हार के बाद Congress ने हार के कारणों पर मांगी रिपोर्ट, बोले कहां हुई चूक
जयपुर न्यूज़ डेस्क, विधानसभा उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की पराजय के कारणों की पड़ताल को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर पार्टी मुख्यालय ने निर्वाचन वाले जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में लगाए वरिष्ठ पर्यवेक्षक, पर्यवेक्षक और प्रभारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद इन सबकी बैठक भी बुलाई जाएगी। बैठक में हार के कारणों को लेकर मंथन होगा। बताया जा रहा है कि उप चुनाव पूर्व और नतीजों के बाद मिली रिपोर्ट की तुलना की जाएगी। खास तौर से उन सीटों पर जहां पदाधिकारियों ने जमीनी स्तर पर पार्टी उम्मीदवार को मजबूत बताया था, लेकिन बाद में हार ही नहीं बल्कि चार सीटाें पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। पदाधिकारियों को तलब किया जाएगा कि आखिर यह नौबत क्यों आई?
नरेश मीणा और राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को कैसे मिले ज्यादा वोट?
सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व को पहले मिली रिपोर्ट में देवली-उनियारा में पार्टी के बागी नरेश मीणा और झुंझुनूं में पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को जितने वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी उससे कहीं ज्यादा वोट मिले हैं। पार्टी के वोटों का विभाजन कैसे हुआ इस पर भी चर्चा होगी और बाद में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेजी जाएगी।