Jhunjhunu जिले में 30 से शुरू होगा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव

Jhunjhunu जिले में 30 से शुरू होगा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव
 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 उत्साह के साथ मनाए जाने के संदर्भ में अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति की सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सपत्त चुडैलावाला ने की। सचिव शिवचरण हलवाई ने बताया कि 30 सितबर से अग्रसेन जयन्ती महोत्सव शुरू होगा। यह महोत्सव तीन अक्टूबर तक मनाया जाएगा। 30 सितबर व 1 अक्टूबर को महिलाओं की अनेक प्रतियोगिताएं होगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जाएगा। दो अक्टूबर रात्रि को प्रश्न मंच कार्यक्रम एवं 3 अक्टूबर रात्रि मुय समारोह होगा। तीन अक्टूबर को प्रात: महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

समारोह में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। इसी के साथ कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ वर्द्धजनों का समान तथा तीन टॉपर समाज की सभा में भाग लेने वाले सदस्यों का समान भी किया जाएगा। अग्रसेन जयंती महोत्सव का मुय संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार को बनाया गया।