Tonk चिड़ावा में कृषि विभाग की रबी कृषक संगोष्ठी हुई समाप्त

Tonk चिड़ावा में कृषि विभाग की रबी कृषक संगोष्ठी हुई समाप्त
 

टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई में स्थित कृषि अधिकारी सभागार में गुरुवार को आत्मा योजना के अंतर्गत रबी कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि में अधिक उत्पादन पर तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया।

कृषि विभाग संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा-कृषि विभाग की सभी योजनाएं कृषकों के लिए लाभदायक है और राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। मृदा में वैज्ञानिको द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार ही संतुलित उर्वरक उपयोग करें। ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करें।

मृदा सहायक निदेशक राम पाल शर्मा ने आधुनिक खेती के स्थान पर जैविक खेती पर जोर देते हुए कहा कि हमें मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती को अपनाएं और मृदा को दूषित होने बचाने का प्रयास करें। साथ ही अन्य लोगो को भी प्रेरित करें।

सहायक निदेशक रिपु दमन सिंह राजावत ने कहा-कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में फार्म पौण्ड, सिंचाई पाइपलाइन, तारबंदी, कृषि यंत्र की योजनाओ का ऑनलाइन करके अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।

कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने कहा-नैनो तकनीक का प्रयोग कृषि में किया जाने लगा है। जिसके तहत नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उत्पाद बाजार में आने लगे हैं। इन उत्पादों का वैज्ञानिको द्वारा दी गई तकनीक के आधार पर उपयोग में लेने पर फसलो के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।