Ajmer कोटड़ा के पास दिखे भालू , ग्रामीणों में दहशत

Ajmer कोटड़ा के पास दिखे भालू , ग्रामीणों में दहशत
 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर वन्य क्षेत्र से सटे इलाकों में एक बार फिर वन्य जीवों का विचरण बढ़ा है। पैंथर के बाद अब रीछ के मूवमेंट में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसी ही एक घटना सोमवार सुबह ग्राम कोटड़ा के बाडिया खेता में दिखाई दी। सोमवार सुबह ग्राम बाडिया खेता में दो रीछ विचरण करते हुए दिखाई दिए। कोटड़ा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को कुछ ग्रामीण गांव के बाहरी इलाके में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी। ग्रामीणों ने ध्यान से देखा तो उन्हें वहां दो रीछ घूमते नजर आए।

रीछ को गांव के इतना निकट देख ग्रामीण डर गए। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरु किया। जिसके बाद दोनों रीछ पहाड़ी पर चढ़कर जंगल की ओर चले गए। ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि कोटड़ा के जंगल सेंदड़ा वन्य क्षेत्र से सटे हुए हैं। सेंदड़ा के जंगलों में कई रीछ निवास करते हैं। वहीं, ये रीछ कई बार विचरण करते हुए ब्यावर वन क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। पूर्व में रीछ द्वारा ग्राम कोटड़ा निवासी एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था।