Ajmer में युवक ने मां-बेटी से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Ajmer में युवक ने मां-बेटी से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में मां-बेटी के साथ रेप की वारदात सामने आई है। पीड़ित महिला ने आरोपी परिचित पर शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ा कर बेटी को डरा-धमकाकर रेप करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने अपने साथ भी शराब के नशे में रेप करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके पूर्व पति से उसका तलाक का केस चल रहा है। इसी दौरान उसके एक परिचित का घर पर आना-जाना रहता था। आरोपी के द्वारा उसे तलाक के बाद शादी करने का झांसा दिया गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि जुलाई 2024 में उसने अपनी नाबालिग बेटी का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि आरोपी परिचित के द्वारा से बेटी से अश्लील चैटिंग की गई है। जब उसने अपनी बेटी से पूछा तो बेटी ने बताया कि आरोपी के द्वारा उसे डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया गया। साथ ही उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई।पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी परिचित ने उसके और उसकी बेटी के साथ रेप किया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।