Ajmer मीट विक्रेता युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस ने पकड़ा

Ajmer मीट विक्रेता युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस ने पकड़ा
 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर स्कूटर की डिक्की में मांस लाते अजमेर कमला गंज बावड़ी निवासी युवक आसिफ कुरैशी की कुछ लोगों पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक के कब्जे से बरामद मांस की पशु चिकित्सालय में जांच कराई जो पाडे का निकला। पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरतार कर लिया। स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस लाने, ले जाने व बिक्री को धार्मिक तीर्थ की मर्यादा खंडित करना बताकर नाराजगी जताई।पुष्कर एवं आसपास की गारमेंट फैक्ट्री के बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि के श्रमिकों द्वारा मांस-मदिरा सेवन के पूर्व में कई मामले हो चुके हैं। युवक मांस पकाते, बेचते भी पकड़े गए हैं।

श्रमिक को बेचने आया था

इस कड़ी में बुधवार रात अजमेर निवासी आसिफ कुरैशी स्कूटर की डिक्की में मांस बेचने पुष्कर आ रहा था ।भनक लगने पर बैरवा समाज के मंदिर के सामने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को रुकवा कर जांच की तो प्लास्टिक की थैली में मांस मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने उसे गिरतार कर मांस की पशु चिकित्सक से जांच करवाई। आसिफ ने उसे पुष्कर में मांस बेचने पर प्रतिबंध की जानकारी नहीं होने व पहली बार ही नौसर से मांस लेकर पुष्कर के फैक्ट्री के श्रमिक को देने के लिए आना बताया।असामाजिक तत्व तीर्थ मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सत कार्रवाई की जानी चाहिए। संदिग्ध लोगों की गहन जांच की जानी जरूरी है।  मांस विक्रेता व खरीदने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पुष्कर से बाहर किया जाना जरूरी है। वरना तीर्थ की मर्यादा नहीं रहेगी।v