Ajmer नृसिंह मंदिर में 22 तक रोज कथा, कलशयात्रा आज

Ajmer नृसिंह मंदिर में 22 तक रोज कथा, कलशयात्रा आज
 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नृसिंह देव मंदिर जवाहर नगर में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा गुरुवार से शुरू होगी। सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे कथा वाचन जगन्नाथ दास करेंगे। श्रीकृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति संघ श्री चैतन्य वेदांत समिति की ओर से ये आयोजन हो रहा है।

शोभायात्रा गुरुवार सुबह 8 बजे कांच वाले हनुमान मंदिर न्यू सनातन मार्केट से श्रीमद भागवत कलश यात्रा में 51 कलश लेकर महिलाएं शामिल होंगी। कोषाध्यक्ष देवकीनंदन के मुताबिक यह यात्रा कामसेन धर्मशाला पर संपन्न होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से कथा शुरू होगी। पहले दिन परीक्षित जन्म, शुकदेव के आगमन के प्रसंग कथा वाचक सुनाएंगे। अगले दिन 17 को सृष्टि विस्तार, ब्रह्मा जी की उत्पत्ति, 18 को पृथु चरित्र, 19 मई को गजग्राह की कथा, 20 मई को राजा नहुष, ययाति चरित्र, अन्नकूट महोत्सव और रामलीला प्रस्तुति होगी। 21 मई को श्रीकृष्ण का मथुरागमन, कंस वध प्रसंग का वर्णन होगा। कथा के आखिरी दिन यानी 22 मई को यदुकुल को श्राप, वासुदेव नारद संवाद, नव योगेंद्र का भक्ति उपदेश होगा। 23 मई को सुबह 8 बजे हवन होगा। इसके बाद भोग आरती होगी।