Ajmer राज्य में छठी से बारहवीं तक 20 प्रतिशत बदलेगा सिलेबस
ताकि जुलाई में जारी हो किताबें
प्रो.सोडाणी ने कहा कि समिति दिसम्बर में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें पाठ्यक्रम में लोक कल्याण, संस्कृति, डिजिटल, साइबर, कंप्यूटर ज्ञान सहित अन्य बिंदू शामिल किए जाएंगे। चयनित लेखकों को एसआईआरटी उदयपुर बुलाकर पुस्तकें तैयार कराएंगे। ताकि जुलाई तक नए पाठ्यक्रम की किताबें प्रिंट होकर विद्यार्थियों तक पहुंच जाए। पहली से पांचवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में शत-प्रतिशत बदलाव किया जा सकता है।मदस यूनिवर्सिटी में शैक्षिक पिछड़ेपन के सवाल पर प्रो.सोडाणी ने कहा कि दो साल से नैक ग्रेड अपडेट नहीं हुई है। रिसर्च को लेकर सुपरवाइजर की शिकायतें मिली हैं। इसमें सुधार किया जाएगा। शिक्षकों-विभागाध्यक्षों और अधिकारियों की बैठक में इसकी समीक्षा होगी। यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर को डिजिटल बनाया जाएगा। यूनिवर्सिटी में अंतर विवि सांस्कृतिक, खेलकूद अथवा कॉन्फ्रेंस कराएं ताकि युवाओं को फायदा मिले।