Ajmer उत्तराखंड की गैंग ने चुराई थी पुष्कर मेले में पुलिस की पिस्टल-कारतूस

Ajmer उत्तराखंड की गैंग ने चुराई थी पुष्कर मेले में पुलिस की पिस्टल-कारतूस
 
अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर  पुष्कर मेले के दौरान कैलाश खेर की युजिकल नाइट में क्राउड कन्ट्रोल के दौरान एएसपी के पीएसओ की गुम हुई सरकारी पिस्टल जिला स्पेशल टीम व पुष्कर थाना पुलिस ने ढूंढ निकाली। बेकाबू भीड़ के बीच उत्तराखण्ड हरिद्वार की गैंग पिस्टल चोरी करके निकल गई थी। पुलिस टीम ने साढ़े 3 हजार सीसीटीवी कैमरे, एक हजार होटल-धर्मशाला खंगालने के बाद राजस्थान समेत दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा में गिरोह की तलाश की। आखिर दस दिन बाद उत्तराखण्ड के गिरोह को दबोचने में कामयाबी मिली। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल समेत 10 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पुलिस गिरोह से आगे की पड़ताल में जुटी है।

शामली से दबोचे आरोपी : पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 14 नवबर को पुष्कर मेला मैदान में एएसपी विजयसिंह सांखला के पीएसओ देवन्दा जाट की सरकारी पिस्टल व कारतूस चोरी के मामले में उत्तराखंड हरिद्वार श्यामपुरा निवासी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जोगी (30), उसकी पत्नी ज्ञानवती(38), पदरता धानपुरा हाल पतरी फाटक निवासी ऋषि चौधरी उर्फ राहुल (22). कोटा के कुन्हाड़ी बलिता निवासी रणजीत उर्फ सोनू(25) और हरिद्वार बरेवाला रोडी निवासी प्रिया (19) पुत्री पदम गुर्जर को उत्तरप्रदेश में शामली से दबोचा।

पिस्टल-कारतूस बरामद : गैंग ने पुष्कर में पिस्टल चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। गैंग के खिलाफ उत्तराखंड, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आपराधिक रिकॉर्ड है।

यूं खुली वारदात

एसपी ने बताया कि पीएसओ की सरकारी पिस्टल चोरी की वारदात को डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने गभीरता से लेते हुए तलाश के आदेश दिए। डीएसटी व पुष्कर थाने की टीम ने साढ़े 3 हजार सीसीटीवी व एक हजार से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट का रिकॉर्ड चैक करने पर 5 संदिग्धों की पहचान कर पुष्कर, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ मार्ग के वाहनों के फुटेज चैक किए। सीसीटीवी में संदिग्ध कार ब्यावर टोल पर नजर आने पर सीसीटीवी से रूट ट्रेक कर गेगल, किशनगढ, जयपुर, गुडगांव, दिल्ली, आगरा, मथुरा, छतरपुर, मध्यप्रदेश के झांसी, ग्वालियर व उत्तर प्रदेश के शामली तक 3500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शामली में होटल-ढाबे की तलाशी में राजमार्ग पर दिखाई दिए 5 संदिग्धों ने पड़ताल में पिस्टल चोरी की वारदात कबूल किया।

गैंग का आपराधिक रिकॉर्ड

पड़ताल में आया कि सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल, ऋषि चौधरी उर्फ राहुल व ज्ञानवती पत्नी सन्नी शर्मा के खिलाफ उत्तराखण्ड एवं यूपी में चोरी, नकबजनी व जेबतराशी के कई प्रकरण दर्ज हैं। खुलासे में डीएसटी प्रभारी शंकरसिंह रावत, साइबर सेल के सिपाही सुरेश चौधरी व संतराम मीणा ने अहम भूमिका निभाई।गत 15 नवबर को दूदू फागी चकवाड़ा निवासी सिपाही सुरेश देवन्दा ने रिपोर्ट दी कि गत 14 नवबर को वह ड्यूटी पर एएसपी विजय सांखला के साथ था। उसके पास सरकारी पिस्टल और मेग्जिन में 10 कारतूस लोडेड थे। रात साढ़े 9 बजे पुष्कर मेला मैदान पर प्रवेश द्वार पर भीड़ में उसकी सरकारी पिस्टल, मैगजीन 10 कारतूस सहित अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। गौरतलब है कि एसपी वंदिता राणा ने प्रकरण में सुरेश देवन्दा को निलबित कर लाइन हाजिर कर दिया था।