Ajmer नौलखा के ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री के आवास पर दिया धरना
फोन पर मिला आश्वासन
ग्रामीणों के धरने को लेकर मंत्री के भाई कुन्दन सिंह रावत ने समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बाद में भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह रावत व कुन्दन सिंह रावत ने फोन पर सभी ग्रामीणों से लाउडस्पीकर पर सुरेश रावत से बात करवाई। रावत द्वारा ग्रामीणों को 10 अगस्त तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण धरने से उठे।
विस्थापित होने की आशंका
नौलखा निवासी भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण ईआरसीपी का विरोध नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण भविष्य में तालाब में पानी आने और सिंचाई का पानी खेतों में मिलने से काफी उत्साहित थे, लेकिन उन्हें आशंका है कि यदि तालाब की ऊंचाई 5 किलोमीटर भराव क्षमता की होती है, तो ग्रामीणों को विस्थापित होना पड़ेगा। इसी डर से ग्रामीण मंत्री सुरेश सिंह रावत के घर विरोध जताने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंत्री ने दूरभाष पर भरोसा दिलाया है कि 10 अगस्त तक वह ग्रामीणों के साथ बैठकर मस