Ajmer महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कराने के बहाने लाखों की ठगी, मामला दर्ज

Ajmer महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कराने के बहाने लाखों की ठगी, मामला दर्ज
 

अजमेर  न्यूज़ डेस्क, अजमेर हाड़ा रानी बटालियन में तैनात महिला कॉन्स्टेबल को ट्रांसफर कराने का झांसा देकर 16 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपियों को अलवर गेट थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया, लेकिन कोई बरामदगी नहीं हुई।महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत के बाद कुचामन परबतसर बासेड़ हाल हाड़ीरानी महिला बटालियन निवासी कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी और उसके साथी रूपनगढ़ मोखमपुरा हाल दरगाह थाने में तैनात सिपाही नेमीचन्द को गिरफ्तार किया। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया। सीआई श्याम सिंह ने बताया- बुधवार को फिर से कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए।

यह था मामला

हाड़ीरानी बटालियन अजमेर में तैनात महिला कॉन्स्टेबल तारामणी ने 8 अगस्त को अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह लम्बे समय से जयपुर ट्रांसफर के लिए प्रयासरत है। हाड़ीरानी बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी व दरगाह थाने के कॉन्स्टेबल नेमीचंद ने ट्रांसफर कराने का झांसा देकर 16 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन ट्रांसफर नहीं कराया। करीब 6 लाख रुपए दोनों कॉन्स्टेबल को नकद दिए और बाकी की राशि करीब 10 लाख रुपए इनके खातों में जमा करवाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।